Sunday , 29 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » किसानों को 3 लाख तक के लोन पर ब्याज में 1.5 प्रतिशत छूट ,केंद्रीय केबिनेट में हुआ निर्णय

किसानों को 3 लाख तक के लोन पर ब्याज में 1.5 प्रतिशत छूट ,केंद्रीय केबिनेट में हुआ निर्णय

August 17, 2022 8:48 pm by: Category: भारत Comments Off on किसानों को 3 लाख तक के लोन पर ब्याज में 1.5 प्रतिशत छूट ,केंद्रीय केबिनेट में हुआ निर्णय A+ / A-

new delhi farmers news-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बुधवार को किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन लाख रुपये तक के छोटे अवधि के कृषि लोन पर डेढ़ प्रतिशत ब्याज सहायता को मंजूरी दी. इस कदम का मकसद कृषि क्षेत्र के लिये पर्याप्त ऋण प्रवाह सुनिश्चित करना है. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सभी वित्तीय संस्थानों के लिये अल्पकालीन कृषि कर्ज के लिये 1.5 प्रतिशत ब्याज सहायता योजना बहाल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.

इसके तहत कर्ज देने वाले संस्थानों (सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों, छोटे वित्त बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, सहकारी बैंकों और कंप्यूटरीकृत प्राथमिक कृषि ऋण समितियों) को वित्त वर्ष 2022-23 से 2024-25 के लिये किसानों को दिए गए तीन लाख रुपये तक के लघु अवधि के कर्ज के एवज में 1.5 प्रतिशत ब्याज सहायता दी जाएगी.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘ब्याज सहायता के तहत 2022-23 से 2024-25 की अवधि के लिये 34,856 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजटीय प्रावधान की आवश्यकता होगी.’ ब्याज सहायता में वृद्धि से कृषि क्षेत्र में ऋण प्रवाह बना रहेगा और साथ ही वित्तीय संस्थानों की वित्तीय सेहत और कर्ज को लेकर व्यवहार्यता सुनिश्चित होगी. समय पर कर्ज भुगतान करने पर किसानों को चार प्रतिशत ब्याज पर लघु अवधि का ऋण मिलता रहेगा.

किसानों को 3 लाख तक के लोन पर ब्याज में 1.5 प्रतिशत छूट ,केंद्रीय केबिनेट में हुआ निर्णय Reviewed by on . new delhi farmers news-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बुधवार को किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने new delhi farmers news-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बुधवार को किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने Rating: 0
scroll to top