इतवारी गंज निवासी रशीद की रानी महल के नजदीक भुवनेश्वर प्रसाद वर्मा के मकान में रुई व गद्दों की दुकान है। प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी रशीद ने दुकान खोली और काम करने लगा।
रशीद ने बताया कि वह दुकान के अंदर रुई की मशीन चला रहा था, तभी मशीन से एक चिंगारी निकली और रुई के ढेर पर जाकर गिरी, जिससे रुई से धुआं उठने लगा, इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में इसकी सूचना शहर कोतवाली पुलिस व फायर बिग्रेड को दी गई।
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी प्रकार कड़ी मशक्कत के बाद आग को बझाने में सफलता हासिल की। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हादसे में रशीद का हजारों का नुकसान होना बताया रहा है।