नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को रक्षाबंधन की पूर्वसंध्या पर देश की जनता को बधाई दी।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे देश में महिलाएं और लड़कियां हमेशा सुरक्षित महसूस करें।
मुखर्जी ने कहा, “कामना है कि राखी का त्योहार भाईचारे और हमारे समाज में एकता की भावना को मजबूत करे और हम अपने लोगों की भलाई के लिए सामूहिक प्रयास कर सकें।”
उन्होंने कहा, “यह त्योहार हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा की जरूरत और उनके कल्याण को बढ़ावा देने की भावना के लिए प्रेरित करता है। आइए, इस अवसर पर हमारे देश की महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।”