अहमदाबाद, 15 जनवरी (आईएएनएस)। सरदार पटेल स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मुकाबले में गुजरात के खिलाफ पंजाब ने तीसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए हैं। तरुवर कोहली 21 रन बनाकर सरबजीत लड्डा के साथ नाबाद लौटे।
पंजाब हालांकि अभी भी पहली पारी के आधार पर पंजाब से 294 रन पीछे है। गुजरात ने पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 513 रनों पर घोषित की थी।
दूसरे दिन के बिना किसी नुकसान के नौ रन से आगे खेलने उतरी पंजाब की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज जीवनजोत सिंह (76) और उदय कौल (77) ने पहले विकेट के लिए 153 रन जोड़े।
रमेश पवार ने हालांकि पहले उदय और फिर कुछ देर बाद रुजुल भट्ट ने जीवनजोत को पवेलियन भेज गुजरात को बड़ी राहत दी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान मंदीप सिंह (27) और युवराज सिंह (14) भी कुछ खास नहीं कर सके।
गुजरात की ओर से भट्ट को दो जबकि निलेशकुमार चौहान और पवार को एक-एक सफलता मिली। भट्ट ने गुजरात की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 150 रन भी बनाए थे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।