दुबई, 29 मई (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अदालत ने एक भारतीय नागरिक को फेसबुक पर ईशनिंदात्मक और झूठा स्टेटस डालने के आरोप में एक साल के कारावास की सजा सुनाई है। मीडिया रपटों से मामले की जानकारी मिली।
गल्फ न्यूज के मुताबिक, दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टेंस ने 41 वर्षीय व्यक्ति को फेसबुक पर अपने स्टेटस में इस्लाम और पैगंबर के खिलाफ अपशब्द कहने का दोषी पाया है। युवक ने पिछले साल जुलाई में इराक में युद्ध की खबरें देखने के बाद अपना स्टेटस अपडेट किया था।
खबर के मुताबिक, न्यायाधीश इज्जत अब्दुल्लात ने कहा कि जेल की सजा काटने के बाद प्रतिवादी को उसके देश वापस भेज दिया जाएगा।
भारतीय नागरिक के खिलाफ एक हमवतन युवक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था। पुलिस में दर्ज शिकायत में युवक ने कहा था कि उसे व्हाट्सएप्प पर एक आपत्तिजनक फेसबुक स्टेटस की तस्वीर मिली है।
न्यायालय के आदेश को 15 दिनों के भीतर उच्च न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है।