विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जकार्ता से बांडुंग व बैंकॉक से नाखोन रतचासिमा के बीच रेल संपर्क की ओर इशारा करते हुए कहा कि चीन और इंडोनेशिया व थाईलैंड ने पारस्परिक लाभ के उद्देश्य से रेल परियोजनाओं के निर्माण पर सहमति जताई गई है।
होंग ने कहा कि तीनों देशों के विभाग परियोजनाओं की प्रगति पर आपस में संपर्क बनाए हुए हैं।
प्रवक्ता ने कहा, “हम रेल परियोजनाओं के सुचारु निर्माण पर जोर देंगे, ताकि इंडोनेशिया व थाईलैंड के लोग क्षेत्र में आर्थिक सुधार, लोगों का आदान-प्रदान व संपर्क में सुधार कर सकें।”
बीते साल अक्टूबर में चाइना रेलवे ने जकार्ता-बांडुंग रेलवे को संचालित करने के लिए इंडोनेशिया सरकार की कंपनी के साथ एक समझौता किया था। परियोजना में इंडोनेशिया सरकार की 60 फीसदी हिस्सेदारी होगी।