नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने बुधवार को नई 4एस फ्लूसिड वर्ना की 10 किस्में लांच की। कारों की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7.73 लाख रुपये से 12.19 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
कंपनी के मुताबिक नई कार में मजबूत पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। यह दो पेट्रोल और दो डीजल इंजनों के विकल्प में भी उपलब्ध है।
कंपनी ने कहा कि भारतीय सड़क की स्थिति के मुताबिक वाहन का काफी परीक्षण किया गया है।
एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एस. सियो ने कहा, “नई वर्ना हमारे ग्राहकों के जीवन के बेहतरीन पल में योगदान करने के लिए किए गए मानव इंजीनियरिंग का परिणाम है। साथ ही इसकी बेहतर डिजाइन और उत्कृष्ट प्रौद्योगिकी से चालक और यात्रियों की सुविधा बढ़ी है।”
नई 4एस फ्लूडिक वर्ना का विकास कोरिया की शोध टीम ने किया है।
पेट्रोल से चलने वाली पांच किस्मों में दो इंजनों-गामा 1.4 और 1.6 वीटीवीटी-का विकल्प रखा गया है, जिनकी माइलेज 17.01 से 17.04 किलोमीटर प्रति लीटर है।
डीजल से चलने वाली पांच किस्मों में भी दो इंजनों-यू2 1.4 सीआरडीआई और यू2 1.6 सीआरडीआई वीजीटी-का विकल्प रखा गया है। इनकी माइलेज 23.9 से 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर है।
वर्ना मॉडल पहली बार 2006 में पेश की गई थी। अब तक इस मॉडल की 66 देशों में 23 लाख कारें बिक चुकी हैं।