Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » होल्डिंग ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया

होल्डिंग ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया

पर्थ, 7 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भारत के खिलाफ शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल मुकाबले में मिली हार के बाद अपने देश की टीम के बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया।

होल्डिंग ने कहा कि उनके देश के बल्लेबाजों ने गैरजिम्मेदाराना व्यवहार दिखाया और सिर्फ क्रिकेट की चिंता की जबकि उन्हें अपनी टीम के हितों की चिंता करनी चाहिए थी। होल्डिंग ने खासतौर पर क्रिस गेल की आलोचना की।

होल्डिंग ने कहा, “हम बल्लेबाजी तो कर रहे थे लेकिन सोच-विचार कर बल्ला नहीं चला रहे थे। गेल ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसकी कोई आवश्यकता नहीं थी। जब आप यह देख रहे कि शार्ट पिच गेंदों पर आप ठीक के स्ट्रोक नहीं लगा पा रहे हैं तो उन पर शॉट लगाने का प्रयास करना ही नहीं चाहिए था।”

बकौल होल्डिंग, “गेल ने बेहद गैरजिम्मेदाराना तरीके से बल्लेबाजी की। अगर वह हालात के हिसाब से खुद को ढालकर 35 ओवर भी टिक जाते तो हमारी टीम अच्छा स्कोर बना सकती थी। गेल या फिर किसी अन्य कैरेबियाई बल्लेबाज ने स्कोर की चिंता नहीं की। वे बस बिना दिमाग लगाए बल्ला घुमाए जा रहे थे।”

होल्डिंग हालांकि कैरेबियाई गेंदबाजी से खुश नजर आए लेकिन उन्हें लेकर तय की गई रणनीति से थोड़े नाराज दिखे। होल्डिंग के मुताबिक पारी के अंतिम क्षणों में जेरोम टेलर की जगह मार्लन सैमुएल्स से गेंदबाजी कराने की रणनीति उनकी समझ से परे रही।

होल्डिंग ने कहा, “मैं अंतिम कुछ ओवरों में हैरान था। आखिरकार टेलर के स्थान पर सैमुएल्स से गेंदबाजी क्यों कराई गई। अंतिम पांच-छह ओवरों के खेल में साफ दिखा कि हमारी टीम हथियार डाल चुकी है। ऐसा लगा कि हमारी टीम ने भारत से कह दिया था कि अब मैच आपका है।”

भारत ने यह मैच चार विकेट से अपने नाम किया। यह भारत की लगातार चौथी जीत है और इसी के साथ उसे क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। दूसरी ओर, कैरेबियाई टीम की यह पांच मैचों में यह तीसरी हार थी।

होल्डिंग ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया Reviewed by on . पर्थ, 7 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भारत के खिलाफ शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल मुकाबले में मिली हार के बाद अपन पर्थ, 7 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भारत के खिलाफ शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल मुकाबले में मिली हार के बाद अपन Rating:
scroll to top