सेंट जोंस (एंटिगा), 19 अप्रैल (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर ने कहा है कि टेस्ट प्रारूप में अपना पहला शतक लगाने के बाद उन्हें सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका के स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत नेल्सन मंडेला और अपने दादा की याद आई।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार होल्डर ने अपने करियर के चौथे ही टेस्ट में शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दिन शतकीय पारी खेली। उनके इस शतक के कारण वेस्टइंडीज अपनी संभावित हार टालने में कामयाब रहा और पहला टेस्ट ड्रा के साथ खत्म हुआ।
होल्डर ने कहा कि टेस्ट में शतक लगाना उनका पुराना सपना था जिसे वह पूरा करने में कामयाब रहे।
होल्डर के अनुसार, “शतक पूरा करने के साथ ही मेरे दिमाग में कई बातें एक साथ घूमने लगीं। यह कुछ ऐसा था जिसे पूरा करने का सपना मैं बहुत दिनों से देख रहा था।”
उल्लेखनीय है कि इस मैच में आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे होल्डर ने दो महत्वपूर्ण साझेदारी कर कैरेबियाई टीम को संकट से उबारा।
होल्डर ने कहा, “मैं नेल्सन मंडेला का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और यह शतक उन्हें समर्पित है। मुझे इस मौके पर अपने दादा की भी याद आई जिनका निधन कुछ साल पहले हुआ।”
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मंगलवार से नेशनल स्टेडियम में शुरू होना है।