मेक्सिको सिटी, 29 मार्च (आईएएनएस)। होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति राफेल कालेजास ने फुटबाल की वैश्विक संस्था फीफा से जुड़े रिश्वत कांड में अपना दोष कबूल लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्यूबा की समाचार एजेंसी प्रेंसा लातिना के हवाले से बताया है कि कालेजास (72) ने अमेरिका की संघीय ब्रूकलिन अदालत के न्यायाधीश के सामने अपना दोष कबूला। कालेजास 2002 से 2015 तक होंडुरास फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष रहे थे। वह 1990 से 1994 तक होंडुरास के राष्ट्रपति थे।
पूर्व राष्ट्रपति ने न्यायाधीश से कहा, “मैं जानता हूं कि किसी से रिश्वत मांगना और चुपके से लेना गलत है।”
इस मामले में फैसला पांच अगस्त को सुनाया जाएगा। कानून के मुताबिक, दोनों मामलों आपराधिक संलिप्ता और जालसाजी के लिए ज्यादा से ज्यादा 20 साल की जेल का प्रावधान है।
फीफा मैचों के प्रसारण अधिकार के लिए रिश्वत लेने के 42 आरोपियों में से कालेजास एक हैं।