Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » हॉकी : श्रीजेश को पाकिस्तान के साथ मुकाबले का इंतजार

हॉकी : श्रीजेश को पाकिस्तान के साथ मुकाबले का इंतजार

एंटवर्प, 10 जून (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश ने कहा है कि वह 20 जून से पांच जुलाई के बीच आयोजित हो रहे हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) में पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

श्रीजेश ने कहा, “मुझे लगता है कि पाकिस्तान के साथ हमारे मुकाबले का सभी को इंतजार है। अगले 14 महीनों में होने वाले कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों को देखते हुए टीम ने कई नई रणनीतियों पर काम किया है।”

भारतीय टीम को एचडब्ल्यूएल के लिए आस्ट्रेलिया, फ्रांस, पाकिस्तान और पोलैंड के साथ पूल-ए में रखा गया है।

इस टूर्नामेंट में शीर्ष चार में स्थान हासिल करने वाली टीमें एचडब्ल्यूएल फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी, जो नवंबर-दिसंबर में भारत में आयोजित किया जाना है।

भारतीय टीम एचडब्ल्यूएल में अपने अभियान की शुरुआत 20 जून को फ्रांस के खिलाफ मैच से करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 26 जून को खेला जाना है।

हॉकी : श्रीजेश को पाकिस्तान के साथ मुकाबले का इंतजार Reviewed by on . एंटवर्प, 10 जून (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश ने कहा है कि वह 20 जून से पांच जुलाई के बीच आयोजित हो रहे हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यू एंटवर्प, 10 जून (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश ने कहा है कि वह 20 जून से पांच जुलाई के बीच आयोजित हो रहे हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यू Rating:
scroll to top