वाटेनीज (फ्रांस), 5 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को वाटेनीज स्पोर्ट्स सेंटर में हुए दूसरे मुकाबले में भी फ्रांस को 4-1 से बड़े अंतर से हरा दिया और दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली।
भारतीय टीम के लिए गुरजिंदर सिंह ने दो तथा आमिर और रूपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल किए।
फ्रांस के लिए एकमात्र बॉमगार्टेन कर सके।
पहले मैच में 0-2 से मिली हार के बाद वापसी को उतावली फ्रांसिसी टीम ने दूसरे मैच में अच्छी शुरुआत की और पहले क्वार्टर में भारतीय टीम को दबाव में रखा।
सरदार सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय टीम हालांकि इस बार भी फ्रांसिसी टीम को कड़ी टक्कर दी और छोटे-छोटे तेज पास के जरिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
भारतीय टीम पहला पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रही, हालांकि फ्रेंच गोलकीपर ने अच्छा बचाव किया।
दोनों ओर से लगातार हमलों के बीच भारतीय टीम को 14वें मिनट में दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर गुरजिंदर ने शानदार ड्रैग फ्लिक के जरिए मैच का पहला गोल कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में हालांकि फ्रांसिसी टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए बॉमगार्टेन द्वारा 21वें मिनट में किए गए फील्ड गोल के जरिए स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
भारतीय टीम ने भी तेजी से पलटवार किया और आमिर ने पेनाल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड होकर आई गेंद को गोल का रास्ता दिखा दिया और मध्यांतर तक भारतीय टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी।
मध्यांतर के बाद भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और लगातार गोल करने की कोशिशों के बीच भारतीय गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश ने फ्रांस के हर प्रयास को विफल किया।
गेंद पर अधिक से अधिक समय तक कब्जा बनाए रखने में सफल भारतीय खिलाड़ियों ने कई पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए और गुरजिंदर ने 44वें मिनट में एक पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर टीम की बढ़त 3-1 कर दी।
भारतीय ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ रुपिंदर पाल सिंह ने मैच के 52वें मिनट में भारत के लिए चौथा और मैच का निर्णायक गोल किया।
फ्रांस को 2-0 से हराने के बाद अब भारतीय टीम तीन मैचों की श्रृंखला खेलने वहीं से स्पेन रवाना होगी। स्पेन के साथ पहला मैच सैंट कुगाट डेल वालेस में 10 अगस्त को खेला जाएगा।