ले टोक्वे (फ्रांस), 3 अगस्त (आईएएनएस)। यूरोप दौरे पर आई भारतीय हॉकी टीम सोमवार को फ्रांस के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी।
मुख्य कोच पॉल वैन ऐस की विदाई और उच्च गुणवत्ता निदेशक रोएलांट ऑल्टमैंस की मुख्य कोच के रूप में नियुक्ति के बाद यह भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा।
भारतीय टीम फ्रांस से सोमवार और बुधवार को दो मैच खेलेगी और उसके बाद स्पेन के साथ तीन मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
भारतीय टीम का यह यूरोपीय दौरा इसी वर्ष नवंबर-दिसंबर में होने वाले हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल्स की तैयारियों के मद्देनजर आयोजित किया गया है।
भारतीय टीम पिछले महीने बेल्जियम में हुए हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल्स में चौथा हासिल करने में सफल रही थी।
भारतीय टीम को एचडब्ल्यूएल के 2012-13 और 2014-15 दोनों संस्करणों के सेमीफाइनल में फ्रांस के खिलाफ खेलना पड़ा और दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम विजेता रही।