वेलेंसिया (स्पेन), 2 जुलाई (आईएएनएस)। छह राष्ट्रों की हॉकी प्रतियोगिता में शनिवार को अर्जेटीना ने भारत को 3-3 की बराबरी पर रोक दिया।
यह इस टूर्नामेंट में भारत का पहला ड्रॉ है। उसे जर्मनी के हाथों 0-4 से और न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-1 से हार झेलनी पड़ी थी, वहीं आयरलैंड के खिलाफ उसे 2-1 से इकलौती जीत मिली है।
मध्यांतर तक अर्जेटीना ने तीन गोल कर दिए थे और भारतीय टीम एक गोल ही कर पाई थी। दूसरे हाफ ने भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और दो गोल करते हुए मैच ड्रॉ करा लिया।
पहले क्वार्टर में अर्जेटीना के माटिआस पारेडस ने 15वें मिनट में गोल कर टीम को एक गोल से आगे कर दिया। लेकिन, भारत ने वापसी करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। उसे 16वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे रूपिंदर पाल सिंह ने गोल में बदल कर स्कोर 1-1 कर दिया।
इसके बाद अर्जेटीना को 21वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला और गोंजालो पेलिआट ने उसे गोल में तब्दील कर अर्जेटीना को एक गोल की बढ़त दिला दी। इस बढ़त को ज्यादा करने में अर्जेटीना को कोई दिक्कत नहीं हुई और उसके लिए लुकास विला ने 29वें मिनट में फील्ड गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया।
तीसरे क्वार्टर में एक भी गोल नहीं हुआ। मैच के 47वें मिनट में रमनदीप सिंह ने भारत के लिए गोल कर ड्रॉ की उम्मीद जगाई। मैच सामप्ति की ओर बढ़ रहा था और लग रहा था कि भारतीय टीम मैच हार जाएगा, लेकिन 57वें मिनट में देविंदर वाल्मिकी ने जीरो एंगल से शॉट खेल गेंद को गोलपोस्ट में डाल भारत को बराबरी कराई।