भुवनेश्वर, 3 मई (आईएएनएस)। जापान की राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में अपने से ऊंची वरीय भारतीय टीम को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।
विश्व की 16वीं वरीयता प्राप्त जापानी टीम ने नीले टर्फ वाले कलिंगा स्टेडियम में उम्मीद से बढ़कर साहस दिखाया और पहले बढ़त हासिल की। इसके बाद नौवीं वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने बराबरी का गोल किया लेकिन जापान ने उसके आगे निकलने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
इस मैच में भारत को तीन पेनाल्टी कार्नर मिले लेकिन वह सिर्फ एक को गोल में बदल सका। जापान ने 20वें मिनट में अपना खाता फील्ड गोल के माध्यम से खोला जबकि भारत ने 44वें मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर पर बराबरी का गोल किया।
इस मैच को देखने के लिए कलिंगा स्टेडियम में लगभग 2500 दर्शक पहुंचे, जो शादी-व्याह के मौसम में अच्छी संख्या कही जा सकती है।
दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच इसी स्टेडियम में पांच मई को खेला जाएगा।