नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया (एचआई) ने गुरुवार को खालसा हॉकी अकादमी को अपने नए अकादमी सदस्य के रूप में शामिल कर लिया।
गुरुद्वारा बारा सिख संगत के प्रबंधन बोर्ड के अधीन खालसा इंग्लिश हाईस्कूल का हिस्सा रहे खालसा हॉकी अकादमी ने अपनी स्थापना के बाद से 300 से अधिक खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है।
एचआई के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, “हमारे लिए यह एक गौरव का क्षण है और हम खालसा हॉकी अकादमी को अपने 10वें अकादमी सदस्य के रूप में शामिल करते हैं। खालसा अकादमी देश में प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ियों की पहचान, तलाश और उन्हें तराशने के हमारे मानकों के अनुरूप काम कर रही है।”
उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे आपसी सहयोग से इस तरह की खेल प्रतिभाओं को पहचानने मैं मदद मिलेगी जो देश का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।”
एचआई के अब 22 स्थायी सदस्य, 27 सहयोगी सदस्य, 10 अकादमी सदस्य और दो हॉक-की सदस्य हैं।