हैदराबाद, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा की संचालक कंपनी, जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीएचआईएएल) ने रेडियो मिर्ची की भागीदारी में एयरपोर्ट रेडियो लांच किया है।
मिर्ची एयरपोर्ट रेडियो दक्षिण भारत का पहला एयरपोर्ट रेडियो है, जिसे जीएचआईएएल के सिगनेचर हैशटैगपैसेंजरइजप्राइम कार्यक्रम के तहत लांच किया गया है।
जीएसआईएएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसजीके किशोर ने कहा, “एयरपोर्ट रेडियो की अवधारणा हैशटैगपैसेंजरइजप्राइम के तहत लांच किए गए हमारे विभिन्न कार्यक्रमों में से एक है। हमें उम्मीद है कि यात्री इस संगीतमयी सुविधा का स्वागत करेंगे।”
हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रोजाना 55,000 से अधिक यात्री आते-जाते हैं। औसतन एक यात्री हवाईअड्डे पर 15 मिनट से लेकर तीन घंटों तक बिताता है, जो कि उसकी यात्रा पर निर्भर करता है।
एयरपोर्ट रेडियो मिर्ची हैदराबाद टर्मिनल इमारत के 1.2 लाख क्षेत्र में यात्रियों को संगीतमयी पेशकश देगा।
एयरपोर्ट और रेडियो मिर्ची ने तेलुगू और हिन्दी भाषाओं के फिल्मी और गैर-फिल्मी लोकप्रिय गानों का चयन किया है, जो यात्रियों को सुनाए जाएंगे।