हैदराबाद, 28 मार्च (आईएएनएस)। हैदराबाद विश्वविद्यालय में कुलपति के तौर पर पी. अप्पा राव की वापसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा।
14 छात्र संगठनों के समूह सामाजिक न्याय संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) ने मंगलवार को कुछ छात्रों की गिरफ्तारी और उनपर लाठीचार्ज के विरोध में कक्षाओं के बहिष्कार का आह्वान किया था। हालांकि, गिरफ्तार किए गए छात्रों और संकाय सदस्यों को जमानत मिल गई है।
राव के खिलाफ नारे लगाते उनकी गिरफ्तारी की मांग करते छात्रों ने जुलूस भी निकाला। इस बीच, पुलिस और विश्वविद्याल के सुरक्षाकर्मियों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकसी बढ़ा दी है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), केंद्र सरकार और पुलिस की ज्यादतियों के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार तक जुलूस निकाला।
कक्षाओं का बहिष्कार आंशिक था। स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के विद्यार्थी जहां कक्षाओं से दूर रहे, वहीं जीव विज्ञान विभाग में कक्षाएं सामान्य रूप से चलीं। परिसर में पांच दिनों तक चले हिंसक प्रदर्शन के बाद सोमवार को फिर से कक्षाएं शुरू हुईं।
प्रदर्शनकारी छात्रों और प्रशासन के बीच जारी विवाद को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।
विश्वविद्यालय के प्रशासन ने जेएसी के बहिष्कार के बावजूद कक्षाएं फिर से शुरू करने का संकल्प लिया है। हालांकि, सोमवार को छात्रों और प्रशासन के बीच किसी प्रकार का कोई टकराव नहीं हुआ।
एक अदालत द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार किए गए 25 छात्रों को संकाय सदस्यों को दी गई जमानत के बाद सभी छात्रों में राहत का भाव देखा जा रहा है। हालांकि, रोहित वेमुला को न्याय दिलाने के लिए जेएसी ने अपना प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प लिया है।