Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 हैदराबाद में भारी बारिश से आवासीय इलाके, अस्पताल जलमग्न | dharmpath.com

Friday , 29 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » हैदराबाद में भारी बारिश से आवासीय इलाके, अस्पताल जलमग्न

हैदराबाद में भारी बारिश से आवासीय इलाके, अस्पताल जलमग्न

हैदराबाद, 31 अगस्त (आईएएनएस)। हैदराबाद में बुधवार को भारी बारिश के कारण केवल शहर की सड़कें और निचले इलाके ही नहीं, बल्कि अस्पताल और रेलवे स्टेशन भी जलमग्न हो गए।

लगातार बारिश के कारण सनथनगर के ईएसआई अस्पताल में पानी भर गया। अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक और कुछ कमरों में पानी भरने के कारण मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

एक प्रमुख सरकारी अस्पताल गांधी हॉस्पिटल के परिसर में भी बारिश का पानी घुस गया।

खराताबाद रेलवे स्टेशन के आरक्षण भवन में भी पानी भर गया, जिसके कारण फर्नीचर और उपकरण खराब हो गए।

भारी बारिश के कारण रेलवे प्रशासन को मल्टी मॉडल ट्रांस्पोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) सर्विसिज को भी रोकना पड़ा। यात्री शहर और आसपास के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में फंसे रहे।

राज्यपाल के आवास के सामने आमतौर पर व्यस्त रहने वाले राजभवन मार्ग पर दो-तीन फुट पानी जमा हो गया, जिसके कारण वहां यातायात जाम हो गया।

चंपापेट, आरटीसी चौराहा और विद्यानगर की आवासीय कॉलोनियां भी जलमग्न हो गई हैं। निवासियों ने शिकायत की है कि उन्हें अधिकारियों से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल रही।

अधिकारियों ने बताया कि केवल तीन घंटे में ही शहर और बाहरी इलाके में 10 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई, जो कि 15 वर्षो का रिकॉर्ड है।

हैदराबाद में भारी बारिश से आवासीय इलाके, अस्पताल जलमग्न Reviewed by on . हैदराबाद, 31 अगस्त (आईएएनएस)। हैदराबाद में बुधवार को भारी बारिश के कारण केवल शहर की सड़कें और निचले इलाके ही नहीं, बल्कि अस्पताल और रेलवे स्टेशन भी जलमग्न हो गए हैदराबाद, 31 अगस्त (आईएएनएस)। हैदराबाद में बुधवार को भारी बारिश के कारण केवल शहर की सड़कें और निचले इलाके ही नहीं, बल्कि अस्पताल और रेलवे स्टेशन भी जलमग्न हो गए Rating:
scroll to top