हैदराबाद, 7 अगस्त (आईएएनएस)। हैदराबाद में एक पुलिस थाने पर हुए हमले के संबंध में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य फरार लोगों की तलाश जारी है।
पुलिस के उत्तर क्षेत्र कार्यबल ने मारदपल्ली पुलिस थाने के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फूटेज की मदद से हमले में शामिल लोगों की पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस थाने से रिहा होने के कुछ घंटों बाद बंडप्पा (53) नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद तीन अगस्त को भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया था। कैमरों में हमले की पूरी वारदात दर्ज हो गई थी।
बंडप्पा के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि उसकी मौत पुलिस की यातना के कारण हुई थी। लिहाजा रिश्तेदारों और स्थानीय निवासियों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया और वहां कुछ फर्नीचर तोड़ डाले तथा कई फाइलें और कुछ कंप्यूटर आग के हवाले कर दिए।
पुलिस के अनुसार, भीड़ ने थाने में रखे 38,000 रुपये भी लूट लिए। इस हमले में दो उपनिरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
जांच दल ने इस हमले में शामिल कम से कम 50 लोगों की पहचान कर ली है, जिसमें कुछ महिलाएं शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि आपराधिक पृष्ठभूमि के दो लोगों ने इस हमले की साजिश रची थी।
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त महेंद्र रेड्डी ने बंडप्पा की मौत और पुलिस थाने पर हुए हमले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
बंडप्पा के रिश्तेदारों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस की यातना के कारण हुई है। जबकि पुलिस को संदेह है कि उसकी मौत अत्यधिक शराब के सेवन से या जहरीली शराब के सेवन के कारण हुई है।