बर्लिन, 3 फरवरी (आईएएनएस)। स्विट्जरलैंड के फुटबाल क्लब एफसी बासेल के खिलाड़ी मार्सेलो डियाज ने जर्मनी के हैंबर्ग से जून-2017 तक का करार किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार हैंबर्ग ने मिडफील्डर डियाज के साथ यह करार जर्मनी के शीतकालीन स्थानांतरण अवधि खत्म होने के आखिरी दिन सोमवार को किया।
चिली के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी डियाज ने चिकित्सीय जांच शुक्रवार को पास किया और ढाई साल का करार पक्का किया।
वह 2011 से चिली की राष्ट्रीय टीम के अहम सदस्य हैं। देश की ओर से 20 मैच खेलते हुए डियाज एक गोल करने में सफल रहे हैं। वहीं, उन्होंने स्विट्जरलैंड के क्लब बासेल के लिए 56 मैच खेलते हुए सात गोल दागे।
हैमबर्ग से जुड़ने के बाद डियाज ने कहा, “मैं यहां आकर बेहद खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं टीम के अच्छे प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकूंगा।”