Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » हेराथ चोटिल, आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना संदिग्ध

हेराथ चोटिल, आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना संदिग्ध

वेलिंग्टन, 1 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ का अगले रविवार को आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के अहम पूल मुकाबले में खेल पाना तय नहीं है।

इंग्लैंड के साथ रविवार को हुए मैच के दौरान हेराथ की उंगली में चोट लग गई। बाएं हाथ की तर्जनी के ऊपर से चमड़ा हट जाने से हेराथ काफी तकलीफ में हैं। इस चोट का एक्स-रे कराया गया है और अब इससे निर्धारित होगा कि उनकी चोट गम्भीर तो नहीं।

श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया। कुमार संगकारा और लाहिरु थिरिमाने ने शतक लगाकर अपनी टीम को 310 रनों के लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा दिया।

टीम के प्रबंधक माइकल जोयसा ने कहा, “डॉक्टरों का कहना है कि हेराथ 8 से 10 दिनों तक नहीं खेल पाएंगे। हम यह देखना चाहते हैं कि हेराथ की चोट क्या वाकई इतनी गम्भीर है।”

चोट शायद हेराथ को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने से न रोक पाए लेकिन जिस जगह उन्हें चोट लगी है, उससे साफ है कि वह ठीक से स्पिन नहीं करा पाएंगे क्योंकि उन्हें गेंद पर पकड़ बनाने में स्वाभाविक मदद नहीं मिल सकेगी।

हेराथ श्रीलंकाई आक्रमण पंक्ति के अहम किरदार हैं। पारी के मध्य में वह विपक्षी टीम की रन बनाने की गति पर रोक लगाते हैं। उनके आस्ट्रेलिया के खिलाफ न खेल पाने से श्रीलंका को बड़ा नुकसान हो सकता है।

हेराथ चोटिल, आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना संदिग्ध Reviewed by on . वेलिंग्टन, 1 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ का अगले रविवार को आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के अहम पूल मुकाबल वेलिंग्टन, 1 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ का अगले रविवार को आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के अहम पूल मुकाबल Rating:
scroll to top