सिडनी, 17 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ उंगली में लगी चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले से बाहर रह सकते हैं।
श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि हेराथ के खेलने की संभावना केवल पचास फीसदी है।
ऐसे में श्रीलंका को बीच को ओवरों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अगर सिडनी की पिच थोड़ी भी स्पिन गेंदबाजों को मदद करती दिखी तो श्रीलंकाई टीम को उनकी कमी खलेगी।
संभावना जताई जा रही है कि उनकी जगह पर सिकुगे प्रसन्ना को मौका मिल सकता है। हेराथ को इंग्लैंड के साथ हुए पूल मुकाबले के दौरान बाएं हाथ की तर्जनी में चोट लगी थी। उनकी अंगुली पर से चमड़ा हट गया था।
अगर मैच के दिन एससीजी की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार नजर आती है तो श्रीलंकाई टीम दो स्पिनरों को शामिल कर सकती है।
वैसे, श्रीलंका के तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने की संभावना ज्यादा है। स्पिन की कमी तिलकरत्ने दिलशान भी पूरी करने की क्षमता रखते हैं।
हेराथ ने इस विश्व कप में चार मैच खेले और तीन सफलता हासिल करने में कामयाब रहे हैं।