Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 हुसैनीवाला और बाघा बाॅर्डर से लौटा युवाओं का दल | dharmpath.com

Saturday , 19 April 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » हुसैनीवाला और बाघा बाॅर्डर से लौटा युवाओं का दल

हुसैनीवाला और बाघा बाॅर्डर से लौटा युवाओं का दल

IMG_1842भोपाल- ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना के अंतर्गत देश की अंतर्राष्ट्रीय हुसैनीवाला और बाघा बाॅर्डर की अनुभव यात्रा पर गया प्रदेश के युवाओं का दल आज भोपाल लौटा। दल के सदस्यों ने टी.टी. नगर स्टेडियम पहंुचकर संचालक खेल और युवा कल्याण श्री व्ही.के. सिंह से भेंटकर यात्रा के अनुभव साझा किए। खेल संचालक श्री सिंह ने अनुभव यात्रा के लिए खेल विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं तथा इस यात्रा से मिले अनुभवों के संबंध में युवाओं से विस्तृत चर्चा की और उनके अनुभव जानकर खुशी व्यक्त की।
गौरतलब है कि प्रदेश के गृहमंत्री श्री बाबुलाल गौर ने 14 जिलों से चयनित 64 युवाओं के दल को देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा बाघा बार्डर एवं हुसैनीवाला (पंजाब) के लिए 28 जून, 2014 को टी.टी.नगर स्टेडियम से दल प्रभारी डी.एस.ओ. मण्डला श्री राजेश मनोध्या के नेतृत्व में झण्डी दिखलाकर रवाना किया।
जीवन की सबसे यादगार यात्रा
हुसैनीवाला और बाघा बाॅर्डर की यात्रा से लौटे युवाओं ने खेल संचालक श्री सिंह के समक्ष अपने अनुभव साझा किए। सतना के पंकज उरमलिया ने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह की समाधि स्थल पर जाकर मुझे देशसेवा की प्रेरणा मिली है। छतरपुर के अवध शुक्ला ने बताया कि बाॅर्डर पर तैनात बी.एस.एफ. के जांबाज जवानों द्वारा की जा रही देशसेवा की भावना से मै बहुत प्रभावित हूॅं और इस यात्रा से देशभक्ति के मेरे जज्बे में बढ़ोतरी हुई है। यात्रा के दौरान स्वर्ण मंदिर, जलियावाला बाग आदि स्थलांे के भ्रमण की सराहना करते हुए युवा पंचम मरावी ने बताया कि इस यात्रा ने हमें एकता, अखण्डता और देश भक्ति के लिए प्रेरित किया है। विजय कुमार यादव ने हुसैनीवाला और बाघा बाॅर्डर पर विषम परिस्थितियों में तैनात जवानों के कार्यों को स्तुत्य बताते हुए स्वयं सेना में जाने की इच्छा व्यक्त की। इसी तरह अन्य युवाओं ने भी अपने अनुभव शेयर करते हुए सरकार की ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना को युवाओं के लिए शानदार पहल बताया। इस यात्रा से अभिभूत रीवा के राज राखन पटेल ने देश भक्ति पर केन्द्रित स्वरचित रचना सुनाकर इस अनुभव यात्रा को जीवन की अविस्मरणीय यात्रा बताया।
इस मौके पर युवाओं ने शहीदों के समाधि स्थल से लाई गई मिट्टी से खेल संचालक श्री व्ही.के. सिंह सहित अन्य अधिकारियों का तिलक किया। खेल संचालक श्री सिंह ने युवाओं को अपने अनुभव एक दूसरे से साझा करने के लिए प्रेरित किया।
हुसैनीवाला और बाघा बाॅर्डर से लौटा युवाओं का दल Reviewed by on . भोपाल- ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना के अंतर्गत देश की अंतर्राष्ट्रीय हुसैनीवाला और बाघा बाॅर्डर की अनुभव यात्रा पर गया प्रदेश के युवाओं का दल आज भोपाल लौटा। दल के भोपाल- ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना के अंतर्गत देश की अंतर्राष्ट्रीय हुसैनीवाला और बाघा बाॅर्डर की अनुभव यात्रा पर गया प्रदेश के युवाओं का दल आज भोपाल लौटा। दल के Rating:
scroll to top