Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 हुदहुद : आंध्र में 4 लाख लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू | dharmpath.com

Thursday , 28 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » हुदहुद : आंध्र में 4 लाख लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू

हुदहुद : आंध्र में 4 लाख लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू

imagesविशाखापत्तम, 11 अक्टूबर – आंध्र प्रदेश में रविवार को चक्रवाती तूफान हुदहुद के टकराने के मद्देनजर राज्य सरकार के अधिकारियों ने तटीय इलाकों से लगभग चार लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है। आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय इलाकों में बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान हुदहुद के प्रभाव से शनिवार शाम को भारी बारिश और तेज हवाओं ने भयंकर तूफान के आने का अहसास करा दिया।

अधिकारियों ने इचापुरम-काकीनाडा राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया है। ऊंची लहरें उठने के कारण समुद्र के पानी ने पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा-उप्पडा राजमार्ग क्षतिग्रस्त कर दिया है।

तूफान की आशंका को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में नहीं उतरने की सलाह दी गई है। तूफान से कच्चे मकानों को सर्वाधिक नुकसान होने, पेड़ उखड़ने और बिजली एवं संचार लाइनों में गड़बड़ी आने की आशंका है।

उत्तरी आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी, ईस्ट गोदावरी, विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों और दक्षिणी ओडिशा के आठ जिलों में कुछ स्थानों पर अति वृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।

अधिकारियों ने कहा कि पांच जिलों में कुल 370 राहत शिविर बनाए गए हैं, जहां 396 गांवों के प्रभावित होने की संभावना है। श्रीकाकुलम जिले में 1.85 हजार लोग 110 शिविरों में शरण लेंगे। पश्चिमी गोदावरी जिले में 86 हजार से ज्यादा लोगों को, जबकि पश्चिमी गोदावरी जिले से 72 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा।

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शनिवार दोपहर चक्रवाती तूफान हुदहुद विशाखापत्तनम से 260 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था।

राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) के 13 दलों को तैनात किया गया है, जबकि तीन दलों को गुंटुर जिले में रिजर्व रखा गया है।

प्रदेश के मुख्य सचिव आई.वाई.आर.कृष्ण राव ने कहा कि केंद्र सरकार से एनडीआरएफ के आठ अतिरिक्त दलों के लिए अनुरोध किया गया है।

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल तथा अन्य दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से तटीय क्षेत्रों में रहने वालों को चक्रवात की चेतावनी देने की अपील की गई है। हैदराबाद स्थित आंध्र प्रदेश सचिवालय में 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। हेल्पलाइन नंबर 040-23456005 और 23450419 हैं।

हालात की खुद समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से उपग्रह से मिलने वाले चित्रों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, ताकि राहत व बचाव कार्य की बेहतर रूप से योजना बनाई जा सके।

इसी बीच, आईएएनएस की वाशिंगटन रपट के मुताबिक, नासा के मौसम आंकड़ों के अनुसार चक्रवाती तूफान हुदहुद विशाखापत्तनम की ओर 185 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है।

आंकड़े बताते हैं कि विशाखापत्तनम की ओर बढ़ रहे बादलों का तापमान माइनस 53 डिग्री तक है, जिसके कारण भारी से भारी बारिश हो सकती है।

नौसेना के चार जहाज और नौसेना एवं भारतीय वायुसेना के 10 हेलीकॉप्टर और 54 नौकाएं भी राहत एवं बचाव कार्यो के लिए तैयार हैं। साथ ही 689 तैराकों को भी राहत व बचाव कार्य में लगाया गया है।

एहतियातन रेलवे ने 60 रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया है और कई रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है।

हुदहुद : आंध्र में 4 लाख लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू Reviewed by on . विशाखापत्तम, 11 अक्टूबर - आंध्र प्रदेश में रविवार को चक्रवाती तूफान हुदहुद के टकराने के मद्देनजर राज्य सरकार के अधिकारियों ने तटीय इलाकों से लगभग चार लाख लोगों विशाखापत्तम, 11 अक्टूबर - आंध्र प्रदेश में रविवार को चक्रवाती तूफान हुदहुद के टकराने के मद्देनजर राज्य सरकार के अधिकारियों ने तटीय इलाकों से लगभग चार लाख लोगों Rating:
scroll to top