भोपाल– राजधानी के हुजूर क्षेत्र से भाजपा विधायक ने कोलार सर्वधर्म पुल के चौड़ीकरण काम को लेकर मंगलवार को अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। वो संत हिरदाराम नगर में भी गए। कोरोना की जांच कराने बाद वो निरीक्षण व कार्यक्रमों में शामिल होते रहे। उन्होंने कोरोना फैलाया। यह आरोप कांग्रेसियों ने विधायक रामेश्वर शर्मा पर लगाया है।मंगलवार शाम को भाजपा विधायक शर्मा के कोरोना पाजिटिव होन की जानकारी सामने आई थी। इसी को आधार बनाते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि विधायक शर्मा ने कोरोना फैलाया है। जब उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था, तो फिर क्यों घूमते रहे। आम लोगों व अधिकारियों के संपर्क नहीं आना चाहिए था। वहीं कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने कहा है कि विधायक रामेश्वर शर्मा क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य हैं, लेकिन वह शहर में कोरोना क्राइसिस पैदा करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। पिछली बार भी दूसरी लहर से पहले उन्होंने ऐसी ही मनमानी की थी और कोलार को हाट स्पाट बना दिया था और कल भी ऐसी मनमानी कर सैंकड़ों लोगों को बूढ़ाखेड़ा में इकट्ठा किया। संत हिरदाराम नगर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 पर पहुंच गया। 50 केस आने के बाद संत नगर हाटस्पाट में शामिल हो गया है। यदि विधायक ऐसे ही लोगों की जान से खिलवाड़ करते रहेंगे तो कहीं ऐसा न हो कि पिछली बार की तरह ही हालात बन जाए। एक बार फिर हमारा कोई भाई व बहन इलाज के आभाव में दम तोड़ दे। अब शहर की जनता को विधायक से पूछना चाहिए कि वो उनसे किस बात का बदला ले रहे हैं? क्या उन्हें शहर की जनता की फिक्र नहीं है? क्या ऐसे क्राइसिस में भी उनके लिए राजनीति करना आम जन की जान से ज्यादा जरूरी है? भीड़ के बीच विधायक को लंबे लंबे भाषण देने का शोक है, लेकिन क्या क्राइसिस में अपने शौक के लिए जनता की जान से खिलवाड़ करना जरूरी है? विधायक जवाब दे कि उनके लिए क्या जरूरी है। भगवान के लिए विधायक आम जनता की जान से खिलवाड़ करना बंद करें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » भोपाल:यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल
- » पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
- » गाय के गोबर की चोट भारी पड़ेगी, मोहन सरकार को उमा भारती की चेतावनी
- » अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
- » नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट
- » दिल्ली और उत्तर भारत में भीषण गर्मी,फीका पड़ा बारिश का असर
- » Bihar Election: पशुपति पारस ने NDA से तोड़ा नाता
- » महाराष्ट्र: किसान परिवार की चमकी किस्मत , खेत में था चंदन का वृक्ष,कीमत पांच करोड़
- » दिल्ली में अब पुराने वाहन नहीं भरवा पाएंगे पेट्रोल-डीजल
- » भोपाल में पत्रकारों पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने घेरकर चाकू मारा