बीजिंग, 15 जून (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवेई ने अपने फोल्डेबल मेट एक्स की बाजार में डिलिवरी को जून से बढ़ाकर सितंबर तक कर दिया है। मेट एक्स को इस साल फरवरी में लांच किया गया था।
द वर्ज की रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज ने कहा कि वह इसे बाजार में भेजने से पहले ‘सतर्क दृष्टिकोण’ अपना रहा है, क्योंकि सैमसंग का फोल्डेबल डिवाइस की लांचिंग डिवाइस में आ रही खराबियों के कारण असफल रही है।
हुआवेई के डिवाइस ने मॉडल नंबर टीएएच-एएनओओ के तहत विस्तृत परीक्षण के बाद चीन का 3सी सर्टिफिकेशन मार्क हासिल कर दिया है। यह एक अनिवार्य उत्पाद सर्टिफिकेशन प्रणाली है, जिसका लक्ष्य उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
इसमें एचडब्ल्यू-200200सीपीई चार्जर के साथ एक नया पॉवर एडैपटर शामिल किए जाने की संभावना है, जिसका अधिकतम आउटपुट 65 वॉट होगा। यह स्मार्टफोन जब अनफोल्ड होगा, तो उसका स्क्रीन 8 इंच का होगा। जबकि, गैलेक्स फोल्ड का डिस्प्ले 7.3 इंच का है, जो फोल्ड करने पर 6.6 इंच और 4.6 इंच का हो जाता है।
हुआवेई का डिवाइस 1.8 गीगाहट्र्ज ऑक्टा-कोर हुआवेई हाईसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर से संचालित है, जिसमें 2 कोर को 2.6 गीगाहट्र्ज पर क्लॉक किया गया है, जबकि 2 कोर को 1.92 गीगाहट्र्ज पर क्लॉक किया गया है। इसके साथ 8 जीबी का रैम दिया जाएगा।
यह फोन एंड्रायड 9.0 पर आधारित हैं और इसमें 4,500 एमएच की बैटरी लगी है, जिसमें प्रोपराइटरी फास्ट चार्जिग फीचर दिया गया है।