नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। देश में महंगी श्रेणी के साइकिल बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से हीरो साइकिल्स ने फायरफॉक्स बाइक्स का अधिग्रहण किया है। यह जानकारी गुरुवार को कंपनी ने एक बयान में दी।
बयान में कहा गया है, “प्रमोटरों ने फायरफॉक्स बाइक्स में अपनी संपूर्ण हिस्सेदारी नकद भुगतान सौदे के तहत हीरो साइकिल्स को बेच दी।”
सौदे के मुताबिक, फायरफॉक्स बाइक्स का अलग ब्रांड कायम रहेगा और यह एक अलग कारोबारी इकाई के तौर पर काम करती रहेगी।
इस सौदे में फायरफॉक्स ब्रांड के साइकिल और उपकरण तथा ट्रेक एवं अन्य वैश्विक ब्रांडों के वितरण अधिकार शामिल हैं।
फायरफॉक्स के देश में 160 स्टोर हैं।
हीरो साइकिल्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल ने कहा, “अधिग्रहण के बाद फायरफॉक्स अंतर्राष्ट्रीय पहचार के साथ एक युवा और ऊर्जस्वी ब्रांड बना रहेगा। हीरो साइकिल्स में हमने फायरफॉक्स को अपनी वास्तविक संभावना हासिल करने और विकास की संभावना का विस्तार करने में मदद करने के लिए इसमें निवेश किया है।”
फायरफॉक्स बाइक्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक शिव इंदर सिंह ने कहा, “इस अधिग्रहण से फायरफॉक्स को भारतीय बाजार में और विस्तार करने में मदद मिलेगी। इससे फायरफॉक्स को अपनी विपणन दृश्यता बढ़ाने और संभावित ग्राहकों तक उपलब्धता बढ़ाने के लिए आक्रामक नीति अपनाने में मदद मिलेगी।”
अधिग्रहण के बाद भी सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कंपनी को नेतृत्व देते रहेंगे।