शिमला, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में पांचवीं हीरो एमटीबी हिमालया शिमला-2016 साइकिल रैली का आगाज शुक्रवार को हो गया। इस रैली में इस बार 105 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
दो चरणों में आयोजित होने वाली यह रैली 120 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। पहले दिन शिमला के वुडविला पैलेस से शुरू हुई यह रैली रिज, गर्टन कैसल, तारा देवी, शीलगांव, आनंद पुर, सतहुल पुल, जानेद घाट, दोचि होते हुए कानेचि तक जाएगी।
‘हिमालय एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म प्रोमोशन एसोसिएशन (एचएएसटीपीए)’ द्वारा बीते पांच सालों से आयोजित की जा रही इस रैली ने तीन साल में देवेन्द्र शर्मा, अक्षय और शिवेन्द्र जैसे कुछ बेहतरीन चालक दिए हैं।
युवा और अनुभवी महिला तथा पुरुष चालकों को शानदार प्लेटफॉर्म देने वाली इस रैली में इस साल पहली बार भारतीय नौसेना की टीम भी हिस्सा ले रही है। इसके अलावा सैन्य बलों से सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।
इस रैली में इस साल 17 शहरों और अन्य टीमों के 100 चालकों ने पंजीकरण कराया है। रैली को चार भागों में विभाजित किया गया है। पहला मास्टर्स सोलो कैटेगरी है, जिसमें 19 चालक हिस्सा ले रहे हैं। दूसरा मैन सोलो कैटेगरी है, जिसमें इस साल 61 चालक हैं। वुमैन कैटेगरी में छह चालक हैं, जबकि स्टूडेंट कैटेगरी में बीते संस्करणों की तुलना में सबसे अधिक 14 चालक हैं।
इस रैली के दौरान चालक दो दिनों में कुल 3100 मीटर की ऊंचाई नापेंगे। इस दौरान सबसे अधिक ऊंचाई 2665 मीटर होगी।
कानेचि में कैम्प लगेगा और फिर रैली दूसरे दिन कानेचि से जानेद घाट के लिए रवाना होगी। कानेचि से जानेद घाट तक का मार्ग प्रतिस्पर्धी नहीं होगा। पहले दिन जानेद घाट से दोचि और दोचि से कानेचि तक का मार्ग भी प्रतिस्पर्धी नहीं होगा। दूसरे दिन जानेद घाट से रैली कोटि, मुंडा घाट होते हुए चीनी बंग्लो पर समाप्त होगी। इसके बाद चालक संजोली, राजभवन होते हुए वुडविले पैलेस पुहंचेंगे। संजोली से वुडविले का मार्ग प्रतिस्पर्धी नहीं होगा।