टोक्यो, 14 जनवरी (आईएएनएस)। भ्रष्टाचार के आरोप में निसान मोटर के चेयरमैन पद से हटाए कार्लोस घोसन के साथ जापान की जेल में हुई बदसलूकी के लिए उनकी पत्नी ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घोसन कथित वित्तीय हेराफरी को लेकर करीब दो महीने से हिरासत में हैं।
बीबीसी की सोमवार की रपट के अनुसार, मानवाधिकार संगठन ह्यूमैन राइट्स वाच (एचआरडब्ल्यू) को लिखे एक पत्र में कैरोल घोसन ने उनसे लगातार पूछताछ करने का जिक्र करते हुए कार्रवाई करने की अपील की।
कैराल ने नौ पृष्ठों के अपने पत्र में लिखा है, “अभियोजकों ने उनके वकील की गैरमौजूदगी में रोज घंटों उनसे पूछताछ की और उनके ऊपर धौंस जमाया। उनको बहुत कुछ कहा और धमकाकर गुनाह कबूल करवाने की कोशिश की।”
जापानी अभियोजकों की ओर से इसपर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आई है।