योल। सर्दी में बर्फानी तूफान से उड़ी आदि हिमानी चामुंडा की सराय के दिन जल्द बहुरने वाले हैं। इस सराय की उड़ी छत की जल्द मरम्मत होगी और यहां एक नया भवन भी बनेगा। इसके लिए मंदिर प्रशासन करीब दस लाख रुपये खर्च करेगा।
आदि हिमानी चामुंडा के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते में विश्राम करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी मंदिर प्रशासन आठ लाख रुपये खर्च कर दो विश्रामालय भी बनाएगा। जिया से लेकर आदि हिमानी चामुंडा तक करीब आठ किलोमीटर चढ़ाई होने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है। रास्ते में विश्राम के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसे बात को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विश्रामालय बनाने की योजना तैयार की है। उधर, सहायक मंदिर आयुक्त एवं एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि मंदिर प्रशासन मंदिर के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा है। रूके कार्यो को निर्धारित समय पर पूरा करने को लेकर संबंधित एजेंसियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में श्रीचामुंडा नंदिकेश्र्र्वर धाम परिसर में बन रहे शापिंग कांप्लेक्स के लिए संबंधित एजेंसी को 15 मई तक कार्य पूरा करने का समय दिया गया है।