कुल्लू- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से रविवार को एक बड़े हादसे की खबर सामने आई। कुल्लू के मणिकर्ण में भूस्खलन और तेज हवा के कारण कायल का एक विशाल पेड़ अचानक सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर गिर पड़ा। पेड़ के साथ पहाड़ी का मलबा भी नीचे गिरा। जिसके मलबे में दबकर 6 लोगों की मौत हो गई।
इस हादसे में तीन लोग घायल भी हुए। हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही राहत बचाव कार्य और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।