सुंदरनगर, 1 मई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रविवार को यहां ‘राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना’ का शुभारंभ किया।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले 86 विद्यार्थियों को लैपटॉप कंप्यूटर वितरित कर योजना का शुभारंभ किया।
बयान के मुताबिक, सरकार हिमाचल प्रदेश स्कूली शिक्षा बोर्ड के टॉपर्स को 18.32 लाख रुपये की लागत से 10,000 लैपटॉप वितरित करेगी।
वीरभद्र ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षो में 1,000 से ज्यादा स्कूल खोले या उन्नत किए जा चुके हैं। इनके अलावा 24 आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ) और दो इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान 29 कॉलेज खोले जा चुके हैं, जिसके बाद राज्य में कॉलेजों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है।
मुख्य संसदीय सचिव और स्थानीय विधायक सोहन लाल ने कहा कि राज्य की प्राथमिकता सभी विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा मुहैया कराना है।
उन्होंने कहा कि अकेले सुंदरनगर में 30 से अधिक स्कूल खोले जा चुके हैं या उन्नत किए जा चुके हैं।