दिल्ली-देशभर में बारिश कहर बनकर बरस रही है. हर तरफ सड़कों पर पानी. नदी-नाले उफान पर हैं. देश की राजधानी दिल्ली में बारिश के लिए मौसम विभाग दो दिन से बारिश का अनुमान लगा रहा है. आज सुबह से दिल्ली में बारिश जारी है. मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है थी.मौसम विभाग ने सामान्य रूप से आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने तथा तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था.
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा दक्षिणी व पश्चिमी भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की प्रबल संभावना है. जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश व एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसी तरह कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मध्यम बारिश होने की संभावना है. 16 जुलाई से कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. राज्य के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मध्यम बारिश तथा जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है