Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » हिमाचल में सर्द सुबह के बीच मना गणतंत्र दिवस

हिमाचल में सर्द सुबह के बीच मना गणतंत्र दिवस

शिमला, 26 जनवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में सर्द सुबह के बीच सोमवार को गणतंत्र दिवस पूरे जोशोखरोश के साथ मनाया गया।

यहां ऐतिहासिक रिज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्य की राज्यपाल उर्मिला सिह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यहां यह उनका अंतिम गणतंत्र दिवस कार्यक्रम था, क्योंकि उन्होंने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया।

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

समारोह का मुख्य आकर्षण कैदियों की मौजूदगी वाला 13-सदस्यीय बैंड रहा। उन्होंने पिछले साल गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार मार्च किया था।

ये सभी कैदी शिमला के करीब स्थित मॉडल सेंट्रल जेल व नाहन में स्थित सेंट्रल जेल से हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कारागार) एस.आर. मर्दी ने आईएएनएस को बताया कि कैदियों का समारोह में हिस्सा लेना सरकार द्वारा उनके सुधार व पुनर्वास के लिए शुरू की गई पहल का हिस्सा है।

मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में तिरंगा फहराया।

बर्फ से ढंके केलांग में आधिकारिक कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त हंस राज चौहान ने की।

सर्दी के बावजूद लोग ध्वजारोहण समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।

हिमाचल में सर्द सुबह के बीच मना गणतंत्र दिवस Reviewed by on . शिमला, 26 जनवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में सर्द सुबह के बीच सोमवार को गणतंत्र दिवस पूरे जोशोखरोश के साथ मनाया गया।यहां ऐतिहासिक रिज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम शिमला, 26 जनवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में सर्द सुबह के बीच सोमवार को गणतंत्र दिवस पूरे जोशोखरोश के साथ मनाया गया।यहां ऐतिहासिक रिज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम Rating:
scroll to top