शिमला, 24 फरवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में 26 से 27 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी के एक नए दौर की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वानुमान में यह कहा।
हिमाचल प्रदेश में इस सर्दी में लगातार बर्फबारी हो रही है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह सामान्य है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक मनीष राय ने आईएएनएस को बताया, “इस सर्दी (नवंबर से फरवरी) के दौरान हम पिछले साल की सर्दियों की तुलना में हिमालय क्षेत्र में लगातार और तीव्र पश्चिमी विक्षोभ देख रहे हैं।”
पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी होती है।
राय ने कहा कि 26 से 27 फरवरी और फिर एक से दो मार्च के बीच बारिश और बर्फबारी के नए दौर की संभावना है।
राय ने कहा कि इस सर्दी 21 फरवरी तक राज्य में 246.5 मिलीमीटर बारिश व बर्फबारी दर्ज की गई और यह सामान्य 169.8 मिमी की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक था।
केवल फरवरी में सामान्य 98 मिलीमीटर की तुलना में 64 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई।
शिमला में जहां रविवार को न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा, पिछले सप्ताह बर्फबारी हुई थी।
कुल्लू जिले का मनाली अब भी बर्फ की चादर से लिपटा हुआ है। यहां रात का तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
लाहौल-स्पीति का केलांग शून्य से 7.2 डिग्री कम तापमान के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में तापमान शून्य से 2.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।