शिमला, 18 मार्च (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम दर्जे की बर्फबारी के एक दिन बाद राज्य की राजधानी शिमला और आसपास के पर्यटन स्थलों पर सोमवार को धूप खिली हुई है, लेकिन कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि शिमला में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
लाहौल-स्पीति जिले के केलांग में तापमान शून्य से 4.2 डिग्री नीचे रहा, जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में तापमान शून्य से 0.6 डिग्री नीचे और मनाली में शून्य डिग्री सेल्सियस रहा।
केलांग और कल्पा में पिछले 24 घंटों में बर्फबारी हुई है।
धर्मशाला में तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि डलहौजी में 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
कुल्लू जिले के भुंतर में राज्य में सर्वाधिक सात मिलीमीटर बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार दोबारा सक्रिय होगा, जिससे राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।