शिमला, 12 फरवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में बारिश और बर्फबारी के बाद मौजूदा शुष्क परिस्थितियों के कारण मंगलवार को तापमान में वृद्धि देखी गई लेकिन मौसम विभाग ने बुधवार से राज्य में और बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “इलाके में बुधवार से एक नए पश्चिमी विक्षोभ और इसके पूर्वी हवाओं से टकराने की संभावना है।”
इससे राज्य में बुधवार को छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है और गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि निचली पहाड़ियों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि हालांकि इसके बाद क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होता जाएगा।
शिमला, नारकंडा, कुफरी, मनाली और डलहौजी जैसे अधिकांश प्रमुख पर्यटन स्थलों में बर्फबारी का अनुमान है।
लाहौल और स्पीति जिले का केलांग मंगलवार को राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान शून्य से 9.6 डिग्री नीचे रहा।
शिमला का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सोमवार के 4.1 डिग्री तापमान से अधिक है, जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे रहा।
मनाली में तापमान 0.6 डिग्री, डलहौजी में 6.4 डिग्री और धर्मशाला में 5.4 डिग्री रहा।