शिमला, 2 मई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गुरुवार को एक जीप खाई में जा गिरी, जिससे गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि एक महिंद्रा जीप सड़क से उतरकर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
मरने वाले लोग, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं, जिले के रूपा गांव के निवासी थे।
अधिकांश घायलों को राज्य की राजधानी से 200 किलोमीटर दूर मंडी शहर के जोनल अस्पताल में भर्ती करया गया है। दुर्घटना पधर क्षेत्र में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहा है कि घायलों को खाई से निकालकर बचाने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
स्थानीय अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही क्षेत्र के लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि यह दुर्घटना लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई है। ज्यादातर पीड़ित मंडी जिले के थे।
दुर्घटना स्थल जिले के सबसे दुर्गम स्थानों में से एक है, जबकि इस क्षेत्र में यात्री बसों की कमी और कम आवृत्ति के कारण निजी वाहनों की अधिक भरमार है।