शोघी (हिमाचल प्रदेश), 3 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता शिक्षा का प्रचार प्रसार है। इसके लिए बजट में 5,077 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
वीरभद्र ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के साथ साथ शिक्षा के आधारभूत ढांचे के विस्तार पर भी ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकारों की नीतियों की वजह से ही आज राज्य की साक्षरता दर 81 फीसदी हो गई है। 1971 में यह 31 फीसदी थी।
मुख्यमंत्री ने ये बातें राजधानी शिमला से 15 किलोमीटर दूर शोघी में एक सरकारी स्कूल की आधारशिला रखने के दौरान कही।