शिमला, 4 मार्च (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में ठंड वापस आ गई है। रविवार को राज्य के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में और ज्यादा बर्फबारी हुई, जबकि मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों में काफी बारिश हुई।
शिमला, 4 मार्च (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में ठंड वापस आ गई है। रविवार को राज्य के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में और ज्यादा बर्फबारी हुई, जबकि मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों में काफी बारिश हुई।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि कई स्थानों पर तापमान हिमांक बिन्दु से नीचे दर्ज किया गया।
शिमला में भारी बारिश हुई और तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहा, जबकि यहां से करीब 250 किलोमीटर दूर कल्पा में नौ सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।
लाहौल एवं स्पीति जिले के मुख्यालय केलांग में भी नौ सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।
धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, उना, बिलासपुर, हमीरपुर सहित राज्य के निचले इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आ गई है।
केलांग में तापमान शून्य से 2.1 डिग्री नीचे, कल्पा में शून्य से 0.6 डिग्री नीचे, मनाली में शून्य से 1.6 डिग्री कम, डलहौजी में 3.8 डिग्री, कुफरी में 2.4 डिग्री और धर्मशाला में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
राज्य में मनाली में सबसे ज्यादा, 45.66 मिलीमीटर बारिश हुई।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “लाहौल एवं स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और चंबा जिलों के ऊंचे पहाड़ी इलाके में मध्यम बर्फबारी हुई है।”
उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है।