शिमला, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। यहां दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरो स्पोर्ट्स साइट मानी जाने वाली धौलधार रेंज में रविवार से शुरू हो रही सात दिवसीय ‘इंडियन ओपन’ में 20 देशों के लगभग 170 पायलटों ने पंजीकरण कराया है। आयोजकों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
‘प्रदेश पर्यटन विभाग’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को एयर स्पोर्ट्स की वैश्विक संस्था ‘फेडरेशन एयरोनॉटिक इंटरनेशनल’ और ‘एयरो क्लब ऑफ इंडिया’ ने मान्यता दी है।
कार्यक्रम आयोजक विकास शुक्ला ने आईएएनएस को बताया, “वर्ल्ड कार्ड रैंकिंग वाले लगभग 100 पायलटों को इस चैम्पियनशिप में शामिल किया जाएगा। चैम्पियनशिप का समापन तीन नवंबर को होगा।”
आधिकारिक प्रतियोगिता शुरू होने से पहले प्रदेश की राजधानी से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित कांगड़ा जिले के बीर-बिलिंग में एक हैंडग्लाइडिंग शो आयोजित किया जाएगा। बीर-बिलिंग को सर्वश्रेष्ठ एयरो स्पोर्ट्स स्थलों में गिना जाता है।
पिछले पांच साल से इसका आयोजन ‘बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन’ करती है।
आयोजकों ने कहा कि बिलिंग स्थित टेक-ऑफ पॉइंट (उड़ान स्थल) का नवीनीकरण कर दिया गया है। उड़ान स्थल 2,325 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। 1,360 मीटर ऊंचाई पर स्थित बीर स्थित लैंडिंग साइट को भी सुरक्षित लैंडिंग के लिए ठीक कर दिया गया है।
तिब्बती शरणार्थियों और बौद्ध मठों के स्थान बीर और टेक-ऑफ पॉइंट बिलिंग के बीच 14 किलोमीटर की दूरी है।
इंडियन ओपन 2018 के शीर्ष स्कोरर अगले साल ब्राजील में होने वाले पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में प्रवेश करेंगे।