Saturday , 5 October 2024

Home » भारत » हिताची इंडिया के एमडी बने भरत कौशल

हिताची इंडिया के एमडी बने भरत कौशल

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। हिताची इंडिया ने गुरुवार को भरत कौशल को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया। यह पद संभालने वाले वह पहले भारतीय हैं।

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह नई नियुक्ति एक जून से प्रभावी होगी। कौशल के नेतृत्व में भारत में हिताची के सामाजिक नवाचार कारोबार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

वर्तमान में कौशल भारत में सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) के अध्यक्ष हैं। वह पहले गैर जापानी शख्स हैं, जो एसएमबीसी इंडिया के सीईओ नियुक्त हुए हैं।

कौशल के मुताबिक, “एक प्रतिष्ठित विरासत वाली कंपनी का नेतृत्व करना सौभाग्य की बात है। मेरा ध्यान हिताची सामाजिक नवाचार कारोबार बढ़ाने पर रहेगा।”

कौशल वर्तमान में भारत तथा जापान सरकारों द्वारा स्थापित इंडो-जापान टास्क फोर्स (आईजेटीएफ) के सदस्य हैं।

हिताची इंडिया के एमडी बने भरत कौशल Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। हिताची इंडिया ने गुरुवार को भरत कौशल को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया। यह पद संभालने वाले वह पहले भारतीय हैं।कंपनी की ओर स नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। हिताची इंडिया ने गुरुवार को भरत कौशल को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया। यह पद संभालने वाले वह पहले भारतीय हैं।कंपनी की ओर स Rating:
scroll to top