Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » हिंसात्मक व्यवहार के लिए रोनाल्डो को सजा मिलनी चाहिए : नेमार

हिंसात्मक व्यवहार के लिए रोनाल्डो को सजा मिलनी चाहिए : नेमार

बार्सिलोना, 27 जनवरी (आईएएनएस)। ब्राजील और बार्सिलोना के स्टार नेमार ने स्पेनिश फुटबाल संघ के अधिकारियों से कहा है कि वे कोडरेबा के खिलाफ हुए मैच के दौरान हिंसात्मक रवैया दिखाने के लिए रियल मेड्रिड के खिलाड़ी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को सजा दें।

रोनाल्डो ने शनिवार को हुए मैच में डिफेंडर एडिमार फ्रागा को धक्का दिया था और फिर जोस क्रेस्पो को चांटा जड़ा था। रियल ने वह मैच 2-1 से जीता था।

रोनाल्डो को इस कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था। रोनाल्डो पर दो मैचों का प्रतिबंध लग सकता है क्योंकि दोनों हरकतों के लिए उनके खिलाफ लाल कार्ड दिखाया जा सकता है।

नेमार ने कहा, “हम किसी भी हालात में ऐसा नहीं कर सकते। इस बुरे काम के लिए रोनाल्डो को सजा मिलनी चाहिए। वह जरूरत से अधिक आक्रामक हैं।”

हिंसात्मक व्यवहार के लिए रोनाल्डो को सजा मिलनी चाहिए : नेमार Reviewed by on . बार्सिलोना, 27 जनवरी (आईएएनएस)। ब्राजील और बार्सिलोना के स्टार नेमार ने स्पेनिश फुटबाल संघ के अधिकारियों से कहा है कि वे कोडरेबा के खिलाफ हुए मैच के दौरान हिंसा बार्सिलोना, 27 जनवरी (आईएएनएस)। ब्राजील और बार्सिलोना के स्टार नेमार ने स्पेनिश फुटबाल संघ के अधिकारियों से कहा है कि वे कोडरेबा के खिलाफ हुए मैच के दौरान हिंसा Rating:
scroll to top