त्रिशूर, 28 जनवरी (आईएएनएस)। मलयालम फिल्म जगत के मशहूर हास्य अभिनेता माला अरविंदन (76) का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने पिछले 37 वर्षो में 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया।
उनके परिवार ने बताया कि उन्हें 19 जनवरी को दिल का दौरा पड़ा था और वह अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने कोयम्बटूर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
जानी-मानी रंगमंच हस्ती अरविंदन ने 1968 में पहली बार फिल्म में अभिनय किया। उसके बाद वह फिल्म जगत का अहम हिस्सा बन गए। उन्होंने ‘मीशा माधवन’, ‘थरावु’, ‘पटलम’ व ‘थडावारा’ जैसी मशहूर फिल्मों में अभिनय किया।
अरविंदन ने मलयालम फिल्म जगत की तीन पीढ़ियों के कलाकारों के साथ काम किया।
वह मलयालम फिल्म कलाकारों के एसोसिएशन एएमएमए के अध्यक्ष थे।
चालकुडी से लोकसभा सांसद वरीद ठेक्केथाला उर्फ इनोसेंट ने कहा कि उनकी अरविंदन से पहली मुलाकात उनके गृहनगर में उस समय हुई थी, जब वह एक नाट्य मंडली का सदस्य थे।
अरविंदन का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर माला में बुधवार को दिन में होगा।
माला, त्रिशूर के करीब स्थित एक छोटा सा कस्बा है। यह चार बार केरल के मुख्यमंत्री रह चुके के. करुणाकरन का विधानसभा क्षेत्र है।