चेन्नई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन की फिल्म ‘उत्तम विलेन’ का ट्रेलर मंगलवार को फिल्म के निर्माता लिंगुस्वामि द्वारा ऑनलाइन जारी किया गया।
हासन ने फिल्म में एक उम्रदराज सुपरस्टार और आठवीं सदी के रंगमंच कलाकार की भूमिका निभाई है, जिसका निर्देशन उनके मित्र और अभिनेता रमेश अरविंद ने किया है।
दिवंगत फिल्मकार के. बालचंद्रन और तेलुगू फिल्म निर्देशक के. विश्वनाथ ने भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पूजा कुमार, एंड्रिया जेरेमियाह, पावर्ती नय्यर, ऊवर्शी और जयराम के अभिनय से सजी फिल्म का निर्माण तिरुपति ब्रदर्स के बैनर तले हुआ है।
‘उत्तम विलेन’ के अलावा हासन की दो और फिल्में ‘पापनाशम’ और ‘विश्वरूपम 2’ भी प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।