इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सी.पी. चौहान ने बताया कि होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने हावड़ा-गोरखपुर-हावड़ा के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा, “हावड़ा-गोरखपुर विशेष गाड़ी (03131) आठ मार्च को हावड़ा से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 14.15 बजे, सीवान से 15.10 बजे, भटनी से 16.10 बजे छूटकर गोरखपुर 17.30 बजे पहुंचेगी।”
चौहान ने बताया, “वापसी यात्रा में 03132 गोरखपुर-हावड़ा विशेष गाड़ी नौ मार्च को गोरखपुर से 19.05 बजे प्रस्थान कर भटनी से 20.15 बजे, सीवान से 21.15 बजे, छपरा से 23.05 बजे छूटकर दूसरे दिन सोनपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, कियूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन स्टेशनों पर रूकते हुए हावड़ा 12.40 बजे पहुंचेगी।”
इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक और एसएलआर/एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 20 कोच लगेंगे।