नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि दिल्ली पुलिस जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की ‘राष्ट्र विरोधी’ और ‘संविधान विरोधी’ घटना से पेशेवर ढंग से निपटी है।
पटियाला हाउस अदालत में घटी घटना पर भी रिजिजू ने पुलिस का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस वहां बल प्रयोग नहीं कर सकती थी क्योंकि जगह कम थी।
रिजिजू ने कहा, “दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस अदालत परिसर में संयम से काम लिया। वह वहां बल प्रयोग नहीं कर सकती थी क्योंकि परिसर में जगह कम होने की वजह से ऐसा करने पर भगदड़ मच सकती थी। आंसू गैस का इस्तेमाल करने पर अदालत के कामकाज में बाधा पड़ती।”
रिजिजू दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बयान दे रहे थे। उन्होंने पुलिस का यह कहते हुए समर्थन किया कि हाल की घटनाओं से पुलिस पेशेवर ढंग से निपटी।
इस पर विपक्षी सदस्यों ने एक स्वर में ‘नहीं’ कहा।
विपक्षी सदस्यों के ‘नहीं’ के बीच रिजिजू ने कहा, “हाल में पुलिस ने जेएनयू में ‘राष्ट्र विरोधी’ और ‘संविधान विरोधी’ घटनाओं से कानून के अनुसार निपटने का काम किया। ”
उन्होंने कहा, “विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह ने माहौल दूषित करने की कोशिश की लेकिन वह विश्वविद्यालय परिसर तक ही सीमित रहा। ”
रिजिजू ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में जो घटनाएं घटीं, उनसे दिल्ली पुलिस पेशेवर ढंग से निपटी। इसलिए मेरी इस बात से सहमति नहीं है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है।”