लंदन, 23 मार्च (आईएएनएस)। ब्रेंडन रोजर्स ने स्वीकार किया है कि रविवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी के हाथों मिली 1-2 की हार के बाद लीवरपूल के चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की सम्भावनाओं को झटका लगा है लेकिन वे पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं।
इस हार के बाद लीवरपूल और चौथे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर युनाइटेड के बीच चार अंकों का फासला हो गया है।
रोजर्स ने कहा, “यह हमारे लिए बड़ी चुनौती है लेकिन हमारे पास 10 मैच हैं। हमारे लिए सभी मैच जीतने मुश्किल हैं लेकिन हम इसके बावजूद क्वालीफाई करने को लेकर उम्मीद रखे हुए हैं। यह हमारे लिए सम्भव है।”
बीते साल दिसम्बर में युनाइटेड के हाथों मिली 0-3 की हार के बाद से लीवरपूल ने 13 मैचों में अजेय रहते हुए 33 अंक हासिल किए और खुद को चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में बनाए रखा।
प्रीमियर लीग से चार टीमें चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई करती हैं।