लीमा, 6 फरवरी (आईएएनएस)। लिबर्टाडोर्स कप मुकाबले में अर्जेटीना के क्लब हुराकान के हाथों मिली 0-4 की हार के बाद पेरू के फुटबाल क्लब एलियांजा लीमा के प्रशंसकों ने खिलाड़ियों पर हमला कर दिया। इस हमले में चार खिलाड़ी जख्मी हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अपनी टीम की हार से खफा प्रशंसक चेंजिंग रूम में घुस आए और पहले दौर में मिली हार का हिसाब खिलाड़ियों से ही चुकता करने पर उतारू हो गए।
आंतरिक मंत्री डेनियल उरेत्सी ने कहा, “24 से 30 प्रशंसक एलेजांद्रो विलायुयेवा स्टेडियम में घुस गए और चेंजिंग रूम तक पहुंच गए। इस दौरान इन लोगों ने खिलाड़ियों की पीटने की कोशिश की।”
हमले में चार खिलाड़ी घायल हुए हैं। इनमें विंगर विक्टर स्रेडन भी शामिल हैं। विक्टर ने पुलिस में जाकर प्रशंसकों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है।